shirdiexpress.com-Breaking | Latest Marathi News com/
Bouncing ball

About Me

पंचकूला के श्री चिन्मय मिशन आश्रम में पंचमुखी हनुमान जी मूर्ति की स्थापना !


चंद्रकांत सी.पूजारी
पंचकूला / हरियाणा:
चिन्मय मिशन आश्रम परिसर प्लॉट न.आई - 5,सैक्टर-20 पंचकूला में शुक्रवार प्रातः श्री पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति की विधिवत पूजन के बाद  स्थापना की गई । इस अवसर पर 6 फुट के प्लेटफार्म पर 12 फुट ऊंची श्री हनुमान जी की विशालकाय प्रतिमा का भी विधिवत अनावरण हुआ। इलाका के सैंकड़ों लोगों ने बड़े उत्साह के साथ इस महोत्सव में शामिल हो कर इस अवसर का भरपूर आनंद उठाया गया। मूर्ति स्थापना के उपरांत सभी श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई। इस अवसर पर आश्रम परिसर में सांय. 5 से 7 बजे तक सुंदरकांड के पाठ के साथ भजन संध्या का आयोजन भी हुआ। आश्रम परिसर में लगभग तीन वर्ष पूर्व श्री रामेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना की गई थी तभी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रात: व सांय नियमित आरती व पूजा अर्चना के लिए आते हैं । 

आश्रम परिसर में नियमित वेदान्त व श्रीमदभगवद गीता पर यहां की आचार्य  ब्रह्मचारिणी कालिंदी चैतन्य जी प्रवचन भी करती हैं । 24 से 28 जुलाई तक यहां सुबह शाम ज्ञान यज्ञ का आयोजन भी होने जा रहा है जिस में प्रवचन कर्ता चिन्मय मिशन, नोएडा के प्रमुख स्वामी चिद्रुपानंद जी रहेंगे जो इस ज्ञान यज्ञ में सभी सादर आमंत्रित हैं । चिन्मय मिशन का उद्देश्य है सेवा, शिक्षा व आध्यात्मिक ज्ञान के प्रचार व  प्रसार के कार्यों द्वारा आत्मिक विकास। चिन्मय मिशन का ध्येय वाक्य है -  'अधिक से अधिक खुशी, अधिक से अधिक लोगों को, अधिक से अधिक समय के लिए ' देना यही है !

वार्ता विशेष सहयोग 
*चंद्रकांत सी.पूजारी
सहयोगी: 
अ.भा.स्वाभिमानी सम्पादक सेवा संघ 
*संकलन
समता न्यूज सर्व्हिसेस, श्रीरामपूर (महाराष्ट्र)
close